भागलपुर, अगस्त 11 -- भागलपुर। शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए नगर निगम ने अतिरिक्त अतिक्रमण दस्ता बनाने का निर्देश दिया है। जिस सोमवार को अंतिम निर्णय लिया जाएगा। गठित होने वाले नए दस्ता को भ्रमण के लिए एक गाड़ी सहित पांच गार्ड मुहैया कराई जाएगी। उक्त् दस्ता का मुख्य उद्देश्य नाथनगर सहित दक्षिणी क्षेत्र में निगरानी करना और मुख्य दस्ता द्वारा चलाए जाने वाले विशेष अभियान में सहयोग करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...