नई दिल्ली, मई 3 -- Ganga Saptami Muhurat: आज के दिन गंगा सप्तमी मनाई जाएगी। गंगा सप्तमी को गंगा पूजन तथा गंगा जयन्ती के नाम से भी जाना जाता है। हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी मनाई जाती है। गंगा सप्तमी पर देवी गंगा की पूजा व गंगा स्नान का विधान है। गंगा सप्तमी के दिन दान-पुण्य व गंगा में स्नान करना अत्यधिक शुभ माना जाता है। पंचांग अनुसार, सुबह 07:51 बजे से सप्तमी तिथि प्रारम्भ, जिसका समापन मई 04, 2025 को सुबह 07:18 बजे तक होगा। आइए जानते हैं गंगा सप्तमी पर पूजन व स्नान-दान के शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि व उपाय-आज गंगा सप्तमी पर इन शुभ मुहूर्त में करें स्नान-दान व पूजागंगा सप्तमी मध्याह्न मुहूर्त - 10:58 से 13:38 अवधि - 02 घण्टे 40 मिनट्स अभिजित मुहूर्त 11:52 से 12:45 विजय मुहूर्त 14:31 से 15:25 गोधूलि मुहूर्त 18:56...