अलीगढ़, दिसम्बर 6 -- अलीगढ़। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शनिवार को अलीगढ़ की खैर तहसील आएंगे। खैर में प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारी भूरे खां का निधन हो गया था। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठा. सोमवीर सिंह व जिला संगठन उपाध्यक्ष मो. जियाउद्दीन राही ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय दोपहर 1 बजे शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय केसरीपुर संकुल खेड़ा ब्लॉक खैर पर आएंगे। भूरे खां के परिवार से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...