भागलपुर, दिसम्बर 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर बैडमिंटन हॉल में आयोजित 37वीं सब जूनियर अंडर-13 नेशनल बालिका-बालक बैडमिंटन चैंपियनशिप में मंगलवार को चार वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। सुबह 11.30 बजे से मुकाबला शुरू होगा। जबकि पुरस्कार वितरण कार्यक्रम दोपहर 2.30 बजे होगा। यह जानकारी कैप्टन राजेश नंदन ने दी। बालिका डबल्स में तेलंगाना की जोड़ी अन्या प्रोद्दातुर एवं महाराष्ट्र की जोड़ी क्यारा रायना का मुकाबला तेलंगाना के दीया आनंद बुरादागुंटा एवं आभा जाधव के साथ होगा। बालिका सिंगल्स में पंजाब के जपलीन कौर का मुकाबला वेस्ट बंगाल के बितामा पॉल के साथ होगा। बालक सिंगल्स में हरियाणा के श्लोक चौधरी रॉय बनाम तमिलनाडु के नोमान पप्पू से होगा। जबकि बालिका सिंगल्स में मणिपुर के एनजी ययीफाबा सिंहा एवं यंगबा मेट्टई थोक...