मुरादाबाद, जनवरी 12 -- मुरादाबाद। खेत मजदूर यूनियन के तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन का आज समापन होगा। दिल्ली रोड स्थित बैंक्विट हॉल में प्रदेश भर से आए प्रतिनिधि तीन साल के कार्यों का लेखा-जोखा रखेंगे। संगठन के कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा होगी, इसके बाद राज्य कमेटी का गठन होगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव वी वेंकट मुख्य रूप से उपस्थित हैं। अधिवेशन के दूसरे सत्र में राज्य कार्यकारिणी का गठन होगा। जिसका कार्यकाल तीन साल होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...