मुंगेर, नवम्बर 6 -- मुंगेर, एक संवाददाता। गुरुवार को मुंगेर का मौसम खुशनुमा रहने का अनुमान है। एक्यूआईसी द्वारा जारी अनुमान के अनुसार मतदान के दौरान मुंगेर का मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। लेकिन, हल्की पश्चिमी एवं दक्षिणी-पश्चिमी हवा के कारण धूप का असर कम रहेगा और मौसम से परेशानी नहीं होगी। मतदाता दिनभर खुशनुमा मौसम का आनंद लेते हुए मतदान कर सकेंगे। गौरतलब है कि गुलाबी ठंड धीरे-धीरे पैर पसार रही है। बुधवार को दिनभर बहने वाली हल्की पछिया हवा ने लोगों को हल्की ठंड का एहसास कराया। ऐसे में, सुबह की धूप लोगों को सुखद लगी और मौसम सुहावना बना रहा। वायु गुणवत्ता सूचकांक केंद्र(एक्यूआईसी), मुंगेर के अनुसार बुधवार को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के हिसाब से सामान्य से थोड़ा नीचे रहा। वहीं, अधिकतम तापमा...