नई दिल्ली, जुलाई 21 -- IPO Updates: प्राइमरी मार्केट में आज 2 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। ये दो कंपनियां एसएमई सेगमेंट की है। आइए प्राइस बैंड, साइज और जीएमपी सहित सभी डीटेल्स जानते हैं ...1- Swastika Castal IPO कंपनी के आईपीओ का साइज 14.07 करोड़ रुपये है। कंपनी आईपीओ के जरिए 21.64 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ आज यानी 21 जुलाई को खुल रहा है। निवेशकों के पास आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 23 जुलाई तक का मौका रहेगा। स्वास्तिका कास्टल आईपीओ का प्राइस बैंड 65 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से किसी भी रिटेल निवेशक को कम से कम 2,60,000 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, इस आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में प्रस्तावित है। ग्रे मार्केट की बात करें तो आईपीओ जीरो रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा ह...