नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- IPO News: आज से प्राइमरी मार्केट में अपोलो टेक्नो इंडस्ट्रीज (Apollo Techno Industries IPO) खुल रहा है। यह एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। कंपनी की स्थिति ग्रे मार्केट में भी अच्छी है। जिसकी वजह से निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है। आइए डीटेल्स में जानते हैं अपोलो टेक्नो इंडस्ट्रीज आईपीओ के विषय में ...कब तक खुला रहेगा आईपीओ यह आईपीओ आज यानी 23 दिसंबर से ओपन है। कंपनी का आईपीओ 26 दिसंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 123 रुपये से 130 रुपये के प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने एक हजार शेयरों को एक लॉट बनाया है। लेकिन निवेशकों को कम से कम 2000 लॉट पर दांव लगाना होगा। रिटेल निवेशकों को कम से कम 260000 रुपये का इंवेस्टमेंट करना ही होगा। यह भी पढ़ें- GMP दिखा रहा है 67% का फायदा, आज से खुल गया IPO, ...