हरदोई, नवम्बर 24 -- हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग के कई हेडटीचर, सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक बीएलओ ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे हैं। वे गणना प्रपत्र का वितरण नहीं कर रहे हैं। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन बीएलओ के कार्य की प्रगति कम है उनके सहयोग के लिए एक अतिरिक्त कर्मचारी की ड्यूटी लगाएं। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को जनपद के समस्त विद्यालय अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। विद्यालय में कार्यरत कार्मिक विभाग के तहत प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक जो बूथ लेविल आफीसर के रूप में नियुक्त हैं वे उपस्थित रहेंगे। आनलाइन डिजिटलाइज करने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। एसआईआर के प्रपत्र एकत्रित करके ब...