संवाददाता, अक्टूबर 18 -- यूपी के मथुरा के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज यहां विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर का करीब 54 साल से बंद खजाना खोला जाना है। इस खजाने से जुड़े कई राज आज खुलेंगे। बांके बिहारी मंदिर का खजाना खोले जाने का लोगों को सालों से इंतजार था। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की देखरेख में मंदिर का काम हो रहा है। कमेटी ने 29 सितम्बर को बांके बिहारी मंदिर का तोष खाना खोले जाने का निर्णय लियाा था। इस निर्णय के बाद से ही खजाना खोले जाने के समय को लेकर मंथन हो रहा था। इसकी तैयारियां भी चल रही थीं। आखिरकार इसकी घड़ी आ गई। शनिवार को दोपहर एक बजे के बाद इसे खोला जाएगा। मंदिर में इसके पोस्टर लगे हैं। इन पोस्टरों में इस बारे में लिखा गया है। बताया जा रहा है कि मंदिर के इस खजाने में कई तरह के आभूषण...