बिजनौर, जून 30 -- एक जुलाई से सरकारी स्कूल खुलते ही पहले दिन आने वाले बच्चों का स्वागत रोली चंदन के टीके तथा माला पहनकर किया जाएगा। इसके साथ ही मध्याह्न भोजन में मिष्ठान्न जैसे खीर हलवे आदि से बच्चों को उत्सव जैसा माहौल दिए जाने के निर्देश महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा दिए गए हैं। स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण का संचालन 1 जुलाई से 15 जुलाई तक किया जाएगा । जिसमें 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का सरकारी स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन तथा उपस्थित को बढ़ाने के लिए विभिन्न क्रियाकलाप जैसे प्रभात फेरी गोष्ठियां तथा सोशल मीडिया पर प्रसार निर्धारित किए गए हैं। शिक्षक भी घर-घर जाकर प्रभावशाली व्यक्तियों के सहयोग से नामांकन तथा उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों से संपर्क करेंगे। जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी सहि...