गिरडीह, सितम्बर 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नवरात्र की महासप्तमी पूजा पर सोमवार को सभी पंडालों में दर्शन के लिए माता रानी के पट खुल जाएंगे। पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ेगी। इधर रविवार को षष्ठी पूजा के दिन ही दुर्गापूजा को लेकर हर ओर उत्साह छा गया है। शहर के श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप, छोटकी दुर्गा मंडप, बाभनटोली मंडप, विश्वनाथ दुर्गा मंदिर बरगंडा, अरगाघाट दुर्गा मंडप, सार्वजनिक दुर्गा स्थान पचंबा, बोड़ो दुर्गा मंडप, फोरेस्ट ऑफिस मंडप मोहनपुर, शास्त्रीनगर दुर्गा मंडप, बनियाडीह दुर्गा मंदिर, पपरवाटांड़ दुर्गा मंदिर, सेंट्रलपीट दुर्गा मंदिर, सिहोडीह आम बगान, सिरसिया, पुरानी जेल के मंडप समेत अन्य पंडाल रोशनी से जगमगा गए हैं। लोगों के बीच पिछले छह दिनों से मां के दर्शन जो बेकरारी थी, आज खत्म होगी। लग...