कोडरमा, सितम्बर 28 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन, महासप्तमी के अवसर पर आज झुमरी तिलैया के विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा का पट खुलने जा रहा है। पट खुलते ही श्रद्धालु मां के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए अपने परिवार के साथ पंडालों की ओर उमड़ेंगे। सप्तमी के दिन मां दुर्गा के कात्यानी स्वरूप की विशेष पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन देवी की आराधना करने से सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। साथ ही सप्तमी पर देवी प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा की रस्म भी सम्पन्न की जाती है। पूजा पंडालों और आसपास के मार्गों को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है, जिससे पूरा शहर जगमगा उठा है। मंदिरों में बज रहे भक्तिगीतों से वातावरण भक्तिमय और उत्सवपूर्ण बना हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में ...