मुजफ्फरपुर, जनवरी 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में गुरुवार को जिले का 151वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए स्टेडियम को पंडाल, टेंट, मंच और रेड कारपेट से भव्य रूप से सजाया गया है। डीएम सुब्रत कुमार सेन दोपहर 12 बजे स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे। मौके पर पुलिस व प्रशासन के तमाम अधिकारीगण समेत जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, शिक्षाविद् तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहेंगे। डीपीआरओ प्रमोद कुमार ने बताया कि जिला स्थापना दिवस के माध्यम से मुजफ्फरपुर के गौरवशाली इतिहास, सांस्कृतिक पहचान और विकास यात्रा को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। सेनानी शहीद खुदीराम बोस के योगदान को भी श्रद्धापूर्वक याद किया जाएगा। विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन: स्थापना दिवस पर जीविका, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नेहरू ...