लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। श्री श्याम दीवाने सेवा समिति द्वारा प्रत्येक एकादशी की परंपरा के तहत इस बार भी संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। समिति ने जानकारी दी कि बुधवार को शाम 7:30 बजे से 10 बजे तक खाटू श्याम मंदिर, कंजा बरम बाबा हनुमान मंदिर देवस्थान में भव्य संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर भजन-कीर्तन के माध्यम से खाटू श्याम के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान होगा। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय एवं बाहर से आने वाले भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जिससे भक्तगण भक्ति रस में डूबकर आनंदित होंगे। समिति ने सभी श्याम प्रेमियों व श्रद्धालुओं से सपरिवार संकीर्तन कार्यक्रम में पहुंचकर खाटू श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...