मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- खतौली। क्रबिस्तान में दफनाए गएं मृतक युवक का शव बाहर निकाल कर पुलिस पोस्टमार्टम करायेगी। युवक की बीस अक्टूबर को ससुराल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। परिजनों ने शव को लाकर दफना दिया था। शव दफनाने के बाद परिजनों ने ससुरालियों पर युवक को प्रताडित करने का आरोप लगाते हुए मरने के लिए मजबूर करने पर गाजियाबाद के अंकुर बिहार थाने मे ससुराल वालों के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कब्रिस्तान से निकालने के लिए टीम गठित की गई है। मोहल्ला नई आबादी निवासी वसीम पुत्र इरशाद शादी के बाद से ही गाजियाबाद में अपनी ससुराल के समीप किराए के कमरे में रहकर मजदूरी करता था। बीस अक्बूटर को वसीम की संदिग्ध परिस्थति में मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद परिजनों से ससुरालियों पर प्रताडित करने का आरोप तो लगाया लेकिन उसका पोस्टमार्टम करने...