रांची, मई 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड के हज यात्रियों का पहला जत्था सोमवार को कोलकाता एयरपोर्ट से मदीना के लिए रवाना होगा। पहला जत्था में 640 हज यात्री मदीना जाएंगे। इसकी तैयारी मुकम्मल कर ली गई है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्री सह हज कमेटी के चेयरमैन इरफान अंसारी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन समेत कई लोग पहला जत्था में रवाना होने वाले आजमीने हज से कोलकाता हज हाउस में मिले। हज पर जा रहे आजमीन से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया। इस अवसर पर झारखंड के माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, अर्शे आलम उर्फ़ पप्पू, जावेद अहमद, सोहैल मलिक, शकील अहमद चौधरी, मोहम्मद तसलीम रज़ा, मोहम्मद अक़रमुल हसन, अल्तमश अहमद हाशमी, अनवर अहमद सहित कई लोग भी उपस्थित थे। अल्लाह की रहमत सब पर हो : मंत्री मौके पर स्वास्थ्य मंत्री सह अध्यक्ष ने कहा कि हज...