बस्ती, दिसम्बर 22 -- बस्ती, हिटी। श्री श्याम सेवा मंडल बस्ती की ओर से दो दिवसीय 46वां श्री श्याम महोत्सव का आयोजन 22 दिसंबर से किया गया है। यह महोत्सव गौरीदत्त धर्मशाला गांधीनगर में होगा। जहां पर कोलकाता से आने वाले भजन कलाकार अपने भजनों से श्री श्याम प्रभु को रिझाएंगे और श्रद्धालु झूमेंगे। श्री श्याम प्रभु का दरबार सज गया है। जहां पर सोमवार को पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। रविवार को आयोजन समिति की बैठक हुई और तैयारियों को अंतिम रूप दिया। श्री श्याम सेवा मंडल अध्यक्ष विमल गोयल और सचिव राजेन्द्र मोदी ने बताया कि पहले दिन कोलकाता के शुभम व रूपम बंधु अपनी भजन प्रस्तुत करेंगे। खाटू वाले श्याम प्रभु का सोमवार को अलौकिक श्रृंगार होगा। अखंड ज्योति जलाने के बाद भजन संध्या होगी। कोलकाता और दिल्ली से दरबार को सजाने के लिए फूल मंगाया ...