संभल, फरवरी 20 -- शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है। तीन माह से पूर्व पुलिस 20 फरवरी को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। सूत्रों की मानें तो चार्जशीट में तीन महिलाओं समेत 79 आरोपितों की गिरफ्तारी का उल्लेख किया गया है, जबकि करीब 70 लोगों पर आगजनी और पथराव के आरोप तय किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर शारिक साठा को इस हिंसा का षड्यंत्रकारी माना गया है। जांच में सामने आया है कि उसने दुबई में बैठकर हिंसा की साजिश रची थी। उसके दो गुर्गे, मुल्ला अफरोज और वारिस की गिरफ्तारी के बाद, हिंसा में उसकी संलिप्तता स्पष्ट हो गई। पुलिस का दावा है कि शारिक साठा के गुर्गों की गोलीबारी में ही चार लोगों की मौत हुई थी। संभल हिंसा में अब तक 12 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं, जिन...