बिहारशरीफ, अगस्त 29 -- पिछले संस्करण में फाइनल में भिड़ी थी दोनों टीमें बांग्लादेश व चीनी ताइपे के बीच 3 अंक के छिड़ेगी जंग बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एशिया कप के दूसरे दिन शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। दोपहर तीन बजे से एशिया की दो मजबूत टीमों कोरिया व मलेशिया के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप के पिछले संस्करण के फाइनल में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था। इससे पहले दोपहर एक बजे टूर्नामेंट की दो कमजोर टीमों बांग्लादेश व चीनी ताइपे के बीच तीन अंकों के लिए जंग छिड़ेगी। फाइनल का बदला लेना चाहेगा मलेशिया : एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला कोरिया व मलेशिया के बीच खेला गया था। कोरिया ने मलेशिया को हराकर खिताब जीता था। मलेशिया की टीम फाइनल का बदला लेना चाहेगी। वहीं, कोरिया अपने खिताब के बचाव के लिए पूरे दमखम के साथ मैदान प...