बक्सर, मई 14 -- पेज चार के लिए बीस सूत्री जिला कार्यक्रम व क्रियान्वयन समिति की बैठक में शामिल होंगे जिला प्रभारी मंत्री आगमन की तैयारियों सहित विभागीय कार्यों के रिपोर्ट तैयार करने में जुटे अधिकारी बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी 16 मई यानी कल जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता राज्य के पथ निर्माण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री नितिन नवीन करेंगे। इस दौरान जिले में चल रहीं विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही सभी विभागों में चल रहीं योजनाओं की जानकारी प्रभारी मंत्री द्वारा लिया जाएगा। इसे लेकर जिलेवासियों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना सहित कई योजनाओं से संबंधित सौगात मिल सकती है। इधर, पीडब्लूड...