देवघर, जुलाई 27 -- चितरा। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के एस पी माइंस क्षेत्र द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण सूचना के अनुसार आज रविवार को चितरा कोलियरी में कोयला उत्पादन का कार्य पूरी तरह से बंद रहेगा। यह निर्णय स्थानीय प्रबंधन द्वारा पूर्व सूचना के आधार पर लिया गया है। हालांकि आम लोगों की आवश्यक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए माइंस पंपिंग, अस्पताल, एम्बुलेंस सेवाएं, पानी और बिजली की आपूर्ति तथा सुरक्षा विभाग आदि जैसी अति आवश्यक सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहेंगी। साथ ही महाप्रबंधक कार्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालय भी पूर्णतः बंद रहेंगे। प्रबंधन द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि खदान प्रबंधक व वैधानिक कर्मचारी का तैनाती नियमानुसार सुनिश्चित किया जाएगा। ताकि कोई आपात स्थिति उत्पन्न न हो। इस सूचना की प्रतिलिपि चितरा कोलियरी के अधिकारियों...