कोडरमा, नवम्बर 13 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर कोडरमा जिले में शुक्रवार को ड्राई डे घोषित किया गया है। इस दौरान जिले की सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा होटलों, बार और ढाबा में भी शराब पीने और पिलानेवालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी जारी की गई है। बताया गया कि बिहार की सीमा से सटे होने के कारण कोडरमा में यह आदेश गुरुवार की देर शाम जारी किया गया है। सभी शराब दुकानों में इसकी सूचना नोटिस लगाकर दे दी गई है। बता दें कि इसके पहले भी बिहार विधानसभा चुनाव के वोटिंग के दौरान नौ नवंबर की शाम छह बजे से लेकर 11 नवंबर की शाम छह बजे तक ड्राई डे रखा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...