रांची, जनवरी 10 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। शहर में रविवार को दिन में कोकर व हरमू इलाके में बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान उर्जा आपूर्ति निगम की ओर से मरम्मत एवं रखरखाव से संबंधित काम पूरा किया जाएगा। कोकर ग्रामीण पावर सब स्टेशन से संबद्ध कल 11 केवी इन्ड्रस्टियल फीडर दिन के 11 से दोपहर तीन बजे तक बंद रहेगा। इस अवधि में फीडर बाई फरकेशन का कार्य होगा। इस दौरान चार घंटे तक इन्डस्ट्रियल एरिया, कोकर, तपोवन गली का कुछ भाग और आसपास के इलाके में बिजली की आपूर्ति नहीं होगी। हरमू पावर सब स्टेशन से संबद्ध 11 केवी पुराने हरमू फीडर दिन के दस से तीन बजे तक बंद रहेगा। इस क्रम में आरडीएसएस योजना के तहत विद्युत संरचना के मजबूतीकरण का काम होगा। फीडर के बंद रहने के दौरान हरमू बाजार, शिवदयाल नगर, इमली चौक, चेतन टोली एवं बाली बगीचा इलाके में बिजली की आप...