फरीदाबाद, जुलाई 2 -- फरीदाबाद। उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातक में दाखिले के लिए दूसरे चरण की प्रक्रिया बुधवार से शुरू कर दी। इसके तहत दोपहर करीब डेढ़ बजे दूसरी प्रोविजनल मेरिट सूची जारी की गई। यह सूची कॉलेज प्रबंधकों को जारी गई। महाविद्यालय प्रबंधन ने अपने स्तर पर मेरिट सूची को अच्छी तरह जांचने के बाद दोबारा उच्चतर शिक्षा विभाग को भेज दी। गुरुवार को दूसरी फाइनल मेरिट सूची जारी होगी। इसके अलावा जिले की आईटीआई में दाखिले की भी पहली सीट आवंटन सूची जारी होगी। जिले के महाविद्यालयों में स्नातक में दाखिले के लिए बुधवार से दूसरी चरण की दाखिला शुरू हो गई। गुरुवार को फाइनल मेरिट सूची जारी होगी। इसमें शामिल होने वाले छात्रों को सात जुलाई तक फीस भुगतान कर दाखिला सुनिश्चित करना होगा। इस सूची में उन छात्रों को भी शामिल किया जाएगा, जिन्होंने डेफर का विकल...