रांची, सितम्बर 27 -- रांची समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से दुर्गा पूजा आयोजन समिति की परेशानी बढ़ गई है। कई पंडालों के पास जलजमाव और कीचड़ से आयोजकों को दिक्कतें आ रही हैं। वहीं गुरुवार और शुक्रवार को बारिश के दौरान ठनका की चपेट में आने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। मौसम विभाग ने आज भी रांची समेत झारखंड के कई जिलों में बारिश का अपडेट दिया है। ठनका से जमशेदपुर के बेड़ाम में दो किसानों की मौत हो गई। देवघर के पालाजोरी में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। उधर, बोकारो के बेरमो स्थित नावाडीह में वज्रपात से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई मवेशी चराने जंगल गए हुए थे। रामगढ़ के गोला स्थित साड़म में भी एक चरवाहे की मौत ठनका की चपेट में आने हो गई। उधर, बालूमाथ में वज्रपात की चपेट में ...