नई दिल्ली, जनवरी 20 -- भारतीय क्रिकेट इतिहास में 20 जनवरी 1980 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज है, जब चेन्नई (मद्रास) के चेपॉक स्टेडियम में सुनील गावस्कर और कपिल देव के असाधारण प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारत ने छह मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली और 27 साल के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में 'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्कर ने अपनी बल्लेबाजी से पाकिस्तानी गेंदबाजों को पूरी तरह थका दिया था। उन्होंने पहली पारी में 166 रनों की मैराथन पारी खेली, जिसके लिए उन्होंने क्रीज पर लगभग 10 घंटे (593 मिनट) बिताए। यह उस समय किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे लंबी टेस्ट पारी थी। गावस्कर की इस एकाग्रता ने मैच ...