नई दिल्ली, जुलाई 31 -- मुगलों ने भारत में करीब 300 साल राज किया। इस दौरान कई मुगल बादशाहों ने सत्ता संभाली। 367 साल पहले आज के दिन औरंगजेब ने खुद को मुगल बादशाह घोषित किया। 31 जुलाई 1658 का दिन मुगल इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में नहीं, बल्कि स्याही के गहरे दाग के साथ दर्ज हुआ। इस दिन, औरंगजेब ने स्वयं को मुगल सम्राट घोषित कर लिया। लेकिन यह ताज की कहानी कोई साधारण उत्तराधिकार नहीं थी, यह थी सत्ता की भूख, भाई-भाई की दुश्मनी और एक बाप के साथ बगावत की दास्तान।शाहजहां की बीमारी के बाद सत्ता का पहला झटका 1657 में मुगल बादशाह शाहजहां की तबीयत अचानक बिगड़ गई। खबर फैली कि शाहजहां अब दुनिया छोड़ने वाला है। इस खबर ने उनके चार बेटों दारा शिकोह, शाह शुजा, औरंगजेब, और मुराद बख्श के बीच सत्ता की दौड़ शुरू कर दी। शाहजहां ने अपने बड़े बेटे दारा शिकोह को ...