बिजनौर, अक्टूबर 29 -- विवेक विश्वविद्यालय प्रागंण में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। थीम 'विकसित उत्तर प्रदेश 2047 नवाचारी- नवोन्मेषी शिक्षा एवं आत्मनिर्भर युवा' रही। शुभारम्भ मां सरस्वती के सम्मुख कुलाधिपति अमित गोयल, प्रो. कुलाधिपति इंजि. दीपक मित्तल, कुलपति प्रो. एनके गुप्ता, स्कूल ऑफ एजुकेशन डीन डॉ. दीप्ति डिमरी एंव वर्धमान कॉलेज प्राचार्या प्रो. प्रीति खन्ना ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कुलाधिपति अमित गोयल ने बताया कि विकसित भारत का सपना तभी पूरा हो सकता है जब आधुनिक शिक्षा नवोन्मेषी, रोजगारोन्मुख एंव तकनीकी से परिपूर्ण हो। प्रो. कुलाधिपति दीपक मित्तल ने बताया जीवन में शैक्षणिक उत्कृष्टता सफलता के नए द्वार खोलती है जिससे भारत के नवनिर्माण को एक नयी गति मिल सके। कुलपति प्रो. एनके गुप्ता ने बताया कि हमें सह अस्तित्व पर जोर ...