देहरादून, जनवरी 30 -- महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर जनकवि डॉ. अतुल शर्मा के संयोजन में हरिद्वार रोड शास्त्रीनगर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यावरणविद पद्मभूषण स्व.सुंदरलाल बहुगुणा की पत्नी विमला बहुगुणा ने चर्चा में हिस्सा लिया। चर्चा के दौरान विमला बहुगुणा ने कहा कि आज युवाओं को सक्रिय होने की जरूरत है, पर उनके सामने कोई आदर्श व्यक्तित्व नजर नही आ रहा है। वे संघर्ष नही सुविधा की ओर भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई मे बड़े बड़े साहित्यकार मुखर हुए थे। उससे भी जनचेतना जगी थी। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. अतुल शर्मा के जन गीत नदी तू बहती रहना का.. जिक्र भी किया। चर्चा में डॉ. अतुल शर्मा ने कहा कि गांधी विचार में जो रास्ते हैं वह अहिंसात्मक हैं, वही आज की जरूरत है। कवयित्री रंजना शर्मा, कहानीकार रेखा शर्मा ने गांधी जी का प...