रिषिकेष, मई 28 -- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान का नौ दिवसीय प्रधानाचार्य अभ्यास वर्ग ऋषिकेश में चल रहा है। बुधवार को वक्ताओं ने वर्तमान समय के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को जरूरी बताया। बुधवार को आदर्शनगर स्थित जाती राम अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान का नौ दिवसीय प्रधानाचार्य अभ्यास वर्ग के दूसरे दिन शुभारंभ क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू ने किया। उन्होंने विद्या भारती के नवीन लक्ष्य सभी प्रधानाचार्यों के समक्ष रखे। उन्होंने कहा कि सिंधु नदी से लेकर समुद्र तक की भूमि भारत भूमि है। यह पितृभूमि और पुण्यभूमि है और जो इसे अपनाता है, वह हिंदू है। शिशु शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ कुशल भण्डारी ने आज के परिवेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को जरूरी बताया। उन्होंने राष्ट्रीय...