मुरादाबाद, मई 17 -- मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। टिमिट की ओर से 'स्टार्टअप्स: एसेंशियल इनसाइट्स एवरी एंटरप्रेन्योर शुड नो विषय पर एक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता सीए परिमल अग्रवाल, सचिव आईसीएआई मुरादाबाद शाखा रहे। उन्होंने छात्रों को स्टार्टअप शुरू करने के लिए आवश्यक बुनियादी तत्वों, वित्तीय योजना, कानूनी औपचारिकताओं तथा व्यावसायिक जोखिमों के प्रबंधन की उपयोगी जानकारी दी। कार्यक्रम बीबीए इंटरनेशनल बिजनेस एवं एमबीए कॉरपोरेट के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर टिमिट के डीन प्रो. विपिन जैन ने भी कहा कि आज के युग में नवाचार और उद्यमिता सफलता की कुंजी हैं। ऐसे कार्यक्रम हमारे छात्रों को न केवल प्रेरित करते हैं, बल्कि उन्हें व्यावहारिक दृष्टिकोण से भी समृद्ध करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...