बिहारशरीफ, फरवरी 16 -- आज के बाल वैज्ञानिक कल के देश के भविष्य : श्रवण विज्ञान प्रदशर्नी में बाल वैज्ञानिकों ने प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर दिखायी अपनी प्रतिभा व्यंजन मेला में लिट्टी-चोखा समेत कई लजीज व्यंजनों का लोगों ने चखी स्वाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, छात्र-छात्राओं ने किया आर्कषक नृत्य प्रस्तुत फोटो : साइंस 01 : बिहारशरीफ के कोसुक गांव में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी में प्रोजेक्ट का अवलोकन करते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। नालंदा जिले को विश्वगुरु रहने का गौरव हासिल है। इस जिले के कई होनहार छात्र-छात्राएं देश व विदेश में उच्चे पदों पर आसीन होकर समाज व देश की सेवा में लगे हुए हैं। आज के बाल वैज्ञानिक कल के देश का भविष्य हैं। इन्हें सही मार्गदर्शन देते रहने की जरूरत है। ये बातें ग्राम...