मुरादाबाद, नवम्बर 14 -- तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शान्ती इंटर कॉलेज में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर विद्यालय प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव व स्टॉप तथा छात्राओं ने पुष्प अर्पित किए । इस दौरान कबड्डी ,दौड़ और लेमन स्पून दौड़ आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । शुक्रवार को बाल दिवस पर बोलते हुए प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने कहा कि बाल दिवस लोकप्रिय नेता चाचा नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा था कि बच्चे देश का भविष्य और समाज की नींव होते हैं। इसलिए बच्चों को शिक्षित करना हर नागरिक का दायित्व है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व बाल दिवस भी मनाया जाता है । इस अवसर पर मुख्य रूप से विजय ...