महाराजगंज, दिसम्बर 15 -- घुघली, हिन्दुस्तान संवाद। आचार्य बलदेव स्मारक शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कालेज भुवनी के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने अपने कार्यक्रमों से लोगों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए शिक्षा के अलावा अन्य गतिविधियां भी बहुत जरूरी हैं। कहा कि आज के बच्चे की कल देश के कर्णधार बनेंगे। इसलिए बच्चों को उचित मार्गदर्शन देने की जरूरत है। उन्होंने विद्यालय के पठन-पाठन व अन्य गतिविधियों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि डॉ. शरद कुमार मिश्रा ने कहा कि बच्चे अपने हौसले को बुलंद बनाए और बौद्धिक मानसिक को तीव्रता से आगे बढ़ाएं। शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले कभी मायूस नहीं होते हैं। कार्यक्रम...