बिहारशरीफ, अक्टूबर 23 -- आज के नेता जी सिर्फ वादे करने में पारंगत, समस्याएं दिखती ही नहीं नुक्कड़ पर चुनाव : सरमेरा फाटक चौक स्वार्थ से हटकर लोगों के लिए सोचने का समय भी नहीं है नेताओं के पास जीतते ही हो जाते हैं गायब, जनता से मिलना भी नहीं समझते हैं मुनासिब सरमेरा, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का गांवों का दौरा जोर शोर से चल रहा है। जिन्हें वे पांच सालों से भूले हुए थे, उनकी आज उन्हें याद आ रही है। गरीबों के घरों के दरवाजे पर हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। आज के इन नेताओं को बस अपनी जीत की पड़ी है। सरमेरा फाटक चौक पर नेताओं को लेकर लोग खुलेआम चर्चा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आज के नेता जी सिर्फ वादे करने में पारंगत हैं। लेकिन, उन्हें समस्याएं दिखती ही नहीं है। अन्य दिनों तो स्वार्थ से हटकर लोगों के लिए सोचने का समय भी नेताओं ...