नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- Intraday Stocks: आज खरीदने के लिए स्टॉक के बारे में मार्केट एक्सपर्ट्स चॉइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगडिया, आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे और प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर ऑफ टेक्निकल रिसर्च शिजू कुथुपालक्कल ने इन आठ इंट्राडे स्टॉक की सिफारिश की है। इनमें लॉरस लैब्स लिमिटेड, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड (नायका), पीरामल फार्मा लिमिटेड, आरबीएल बैंक लिमिटेड, एस्ट्रल लिमिटेड, वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (पेटीएम), सुप्राजीत इंजीनियरिंग लिमिटेड और टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड शामिल हैं।सुमीत बगड़िया (चॉइस ब्रोकिंग) की सिफारिशेंलॉरस लैब्स लिमिटेड बगड़िया के अनुसार, लॉरस लैब्स का शेयर मजबूत तेजी के रुख में है और यह अपने ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गया है। अगर यह 1,025 रुपये के स...