पीलीभीत, मार्च 7 -- आज पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच गांव में पीलीभीत के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद जन संवाद करेंगे। इसके अलावा गन्ना कृषक महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी बांटेगे। उनके भ्रमण का कार्यक्रम जारी हुआ है। इसको लेकर तैयारियों भी शुरू कर दी गई है। विधानसभा पूरनपुर भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री आज सात मार्च को प्रसाद भवन शाहजहांपुर से प्रस्थान कर करीब सुबह 11 बजे पूरनपुर के गांव गुलड़िया भूपसिंह में 11ः45 पर गांव कसगंजा, 12ः15 पर दिलावरपुर में जन संवाद करेंगे और 12ः40 पर प्राइमरी स्कूल दिलावरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 1ः40 पर गांव कैशोपुर में जनसंवाद कर ढाई बजे गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पहुंचकर छात्रों को प्रमाण पत्र व...