भागलपुर, नवम्बर 7 -- नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के मड़वा गांव में शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा मड़वा स्थित मध्य विद्यालय के मैदान में है। वह दिन के एक बजे पहुंचेंगे। जनसभा को लेकर प्रशासन और पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। पूरे क्षेत्र में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। पुलिस बलों के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की टीमें भी मुस्तैद हैं। यह सभा पहले जयरामपुर उच्च विद्यालय परिसर में प्रस्तावित थी, परंतु कुछ कारणवश इसे बदलकर मड़वा मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया है। भाजपा के जिला और प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थक जनसभा की तैयारियों में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...