हल्द्वानी, अक्टूबर 3 -- हल्द्वानी। आठ सूत्री मांगों को लेकर बागजाला के ग्रामीणों का धरना 47वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को वक्ताओं ने कहा कि मांगों को शनिवार को मुख्यमंत्री के सचिव व कुमाऊं कमिश्नर के समक्ष रखा जाएगा। उन्हें गांव की समस्याओं को लेकर मांग पत्र देते हुए समाधान की मांग की जाएगी। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण भागीदारी करेंगे। शुक्रवार को धरना स्थल पर उमेश भट्ट, बसंत पांडे, बलवंत सम्मल, डॉ. कैलाश पांडेय, डॉ. उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, पंकज चौहान, विमला देवी, चन्दन सिंह मटियाली, दीवान सिंह बर्गली, मीना भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...