मुजफ्फरपुर, जून 5 -- मुजफ्फरपुर, वसं। उप मुख्यमंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा गुरुवार को जिले के कुढ़नी प्रखंड में आएंगे। अपनी यात्रा के क्रम में वे दुष्कर्म के बाद हत्या की शिकार बनी नाबालिग पीड़िता के घर जाएंगे। वे पीड़िता के परिजनों से मिलकर मामले की जानकारी लेंगे। साथ ही ऐसे मामलों में दी जानेवाली सरकारी मदद से संबंधित कार्रवाई का भी जायजा लेकर डीएम से आवश्यक कार्रवाही करने का निर्देश दे सकते हैं। इसके बाद डिप्टी सीएम लखीसराय के लिए शाम में निकल जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...