जहानाबाद, नवम्बर 28 -- समाज में पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने में छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका एसएस कॉलेज में स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर कार्यशाला का आयोजन जहानाबाद, नगर संवाददाता। स्वामी सहजानंद सरस्वती कॉलेज में शुक्रवार को एनएसएस, आइक्यूएसी तथा पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिकरिया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. किशोरी प्रजापति ने कहा कि संतुलित एवं पौष्टिक आहार स्वास्थ्य की आधारशिला है। उन्होंने कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन, मिनरल्स तथा अन्य सूक्ष्म पोषक तत्वों के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए मोटे अनाज, फल एवं हरी सब्जियों का सेवन अत्यंत आवश्यक है। आइक्यूए...