रांची, अप्रैल 8 -- खूंटी, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड के गोईलकेरा गांव में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत आयोजित जल छाजन यात्रा का भव्य समापन मंगलवार को किया गया। यह यात्रा बीते 5 फरवरी से झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में चलाई जा रही थी, जिसका मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण और जल छाजन योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना था। समापन समारोह में उपायुक्त लोकेश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने कहा कि जल संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत है। जल छाजन योजनाएं न केवल किसानों को सिंचाई के बेहतर साधन उपलब्ध कराती हैं, बल्कि प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन जल प्रबंधन के हर स्तर पर किसानों के साथ खड़ा है और सरकार की विभिन्न योजनाओं का...