मधुबनी, जुलाई 7 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के तहत हेल्पएज इंडिया एवं सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के द्वारा क्रिएटिव पब्लिक स्कूल बाबूसाहेब चौक के सभागार में मधुबनी में उम्र बढ़ने और मानसिक कल्याण पर जागरूकता और संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की मधुबनी जिला इकाई ने किया व अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्योतिरमण झा बाबा ने किया । इस अवसर पर हेल्प एज इंडिया के रिसोर्स पर्सन डॉ मुकेश कुमार मनोचिकित्सक ने कहा कि आज के भागदौड़ भरी जीवन शैली के कारण अवसाद और चिंता आम बात हो गई है। अवसाद और चिंता बढ़ने के सामान्य हिस्से नहीं है। लेकिन पुरानी बीमारी ,प्रियजन की हानि और सामाजिक अलगाव जैसे विभिन्न कारकों के कारण बुजुर्गों व वयस्कों में यह जोखिम बढ़ रहा है। यह स्थितियां ल...