भभुआ, जुलाई 13 -- पेज चार की खबर आज की बेटी कल बहु बनकर दो कुलों की मर्यादित रक्षा करती है भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। छात्राएं पढ़-लिखकर अपने हक अधिकार और नियम कानून को जानें और परिवार के लोगों को भी जागरूक करें। आज की बेटी कल बहु बनकर ससुराल जाएगी और उसे अपने दो कुलों की मर्यादित रक्षा करनी पड़ेगी। उक्त बातें जिले के हाटा बाजार में रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह रेल मंत्रालय के सदस्य पंडित सतीश मिश्रा बाबा ने कहा। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान महिला जागरूकता अभियान पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को सजगता के साथ उनके अधिकार की जानकारी दी। पंडित बाबा ने कहा कि आप सभी बेटियां दो कुलों की जिम्मेदारियां निभाती है। बेटियों को ही मां सरस्वती, दुर्गा व काली की अवतार माना जाता है। निर्भया सेना के संस्थापक ने क...