गिरडीह, मई 25 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। आदर्श कॉलेज राजधनवार में शनिवार को हिंदी विभाग द्वारा महारानी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो डॉ बिमल कुमार मिश्र ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में महाविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक, कोडरमा के पूर्व सांसद सह हुडको के डायरेक्टर डॉ रविन्द्र कुमार राय उपस्थित हुए। प्राचार्य ने डॉ राय को बुके, शॉल एवं मोमेंटो दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभांरभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य वक्ता डॉ राय ने कहा कि मातोश्री अहिल्या बाई होल्कर न्याय की साक्षात प्रतिमूर्ति थी। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर, सोमनाथ मंदिर आदि का जीर्णोद्धार करने का कार्य किया। उन्हें पुण्य श्लोका भी कहा जाता है। वे अपने समय में सती प्रथा जैसी सामाजिक ब...