सुल्तानपुर, मई 11 -- सुलतानपुर। आज की पत्रकारिता के लिए भरोसा सबसे बड़ी चुनौती है। क्योंकि सत्य पार्टियों में बंट गया, यही कारण है कि कई नामचीन अखबार प्रसार संख्या में आगे नहीं आ सके। इसका कारण था कि वो किसी न किसी पार्टी व दल के मुकपत्र बन गए थे। उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग की ओर से जिला पंचायत सभागार में देवर्षि नारद जयंती पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज खन्ना ने कही। वरिष्ठ पत्रकार राज खन्ना ने कहाकि देवर्षि जी की बहुत व्याप्ति थी, यही कारण था कि वोअसुरों तक पहुंच जाते थे। उस समय की सर्वोच्च सत्ता ने उन्हें यह साधन दिया था। लेकिन देवर्षि ने सत्य से समझौता नहीं किया। उन्होंने एक उदाहरण दिया कहाकि जूते के अंदर का कंकड़ ही पत्रकारों की चुनौतियां हैं। पत्रकारों का भरोसा व पाठक ही सम...