अंता, नवम्बर 6 -- अंता विधानसभा उपचुनाव जैसे-जैसे अंतिम दौर की ओर बढ़ रहा है, राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जहां कुछ दिन पहले कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने प्रचार अभियान को धार दी थी, वहीं गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक साथ मांगरोल कस्बे में रोड शो कर विपक्ष को कड़ा संदेश दिया। करीब ढाई किलोमीटर लंबे इस रोड शो में दोनों नेताओं ने खुले वाहन से जनता का अभिवादन किया और भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के पक्ष में मतदान की अपील की। रोड शो के दौरान जैसे ही भीड़ ने वसुंधरा राजे का स्वागत किया, माहौल में उत्साह चरम पर पहुंच गया। मुस्कुराते हुए राजे ने जनता से कहा, "मोरपाल बहुत आसानी से यह चुनाव जीत रहे हैं। आज की दुल्हन मोरपाल हैं।" उनके इस...