बगहा, जुलाई 18 -- मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक जनसभा से पूर्व गुरुवार को किसानों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा के वरीय नेता पं.चंद्र किशोर मिश्र ने कहा कि आज किसान परेशान नहीं, तैयार हैं । क्योंकि केंद्र में बैठी है वो सरकार, जो सुनती भी है और करती भी है। प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मजबूत आधार दिया है। जनसभा में उत्तर बिहार के किसानों को विकास के लिए योजनाओं का सौगात देंगे। बैठक के अंत में किसानों से आग्रह किया गया कि वे 18 जुलाई को गांधी मैदान में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और कृषि तथा क्षेत्रीय विकास से जुड़ी बातों को सीधे प्रधानमंत्री से सुनें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...