नोएडा, अक्टूबर 29 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर किसान धरना देंगे। ऐसे में सेक्टर-15 गोलचक्कर से सेक्टर-6 चौकी चौक और संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक वाहनों के लिए रूट डायवर्ट रहेगा। यातायात पुलिस के अनुसार लोग डायवर्ट रूट से ही वाहन लेकर निकलें। यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-15 गोलचक्कर चौक से संदीप पेपर मिल चौक होकर झुंडपुरा चौक की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 से रजनीगंधा चौक होकर गंतव्य को जा सकेगा। झुंडपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक होकर सेक्टर-15 गोलचक्कर चौक की ओर जाने वाला यातायात झुंडपुरा चौक से सेक्टर-8, 10, 11,12 चौक होकर गंतव्य को जा सकेगा। संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक होकर जाने वाला यातायात रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल ...